बोकारो, जुलाई 11 -- बेरमो/नावाडीह, प्रतिनिधि। जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो के अलावा अंगरक्षक व समर्थकों पर जानलेवा हमला व मारपीट का आरोप में नावाडीह थाना में गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है। गांधीनगर थाना अंतर्गत बैदकारो निवासी बेरमो प्रमुख सह भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरिजा देवी के देवर सह सीसीएलकर्मी कैलाश महतो की शिकायत पर कांड सख्या 52/25 में धारा 126 (2), 115 (2), 117 (2), 109, 303 (2), 352 व 351 (2) बीएनएस लगाया गया है। वहीं बैदकारो के कैलाश महतो, लोचन महतो, कमलेश महतो, विक्की महतो, सजय महतो आदि पर भी आन ड्यूटी वर्दी फाड़ने, गाली-ग्लौज करने, हथियार छीनने का प्रयास कर जान से मारने धमकी देने का आरोप में गुरुवार को ही मामला दर्ज किया गया है। विधायक के अंगरक्षक सह नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरूडीह क...