बोकारो, फरवरी 23 -- फुसरो/अंगवाली। बेरमो थाना के प्रांगण स्थित श्री श्री शिव मंदिर में आगामी 24 फरवरी को अपराह्न 12 बजे से 24 घंटे का श्री श्री अखण्ड हरिकीर्तन का भव्य आयोजन किया जायेगा। 25 फरवरी को पूर्णाहूति तथा प्रसाद वितरण दोपहर दो बजे से किया जायेगा। वहीं पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को शिव-पार्वती विवाह प्रसंग पर भव्य जागरण आयोजन किया जायेगा। स्थानीय नहर चौक से मंडपवारी चौक पौराणिक शिव मंदिर तक भगवान शिव एवं दूत-भूत आदि की भव्य व आकर्षक बाराती सजेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...