बोकारो, फरवरी 20 -- भंडारीदह। बेरमो कोयलांचल हाइवा ऑनर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी व हाइवा ऑनरों ने बुधवार को झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बेबी देवी के पुत्र सह झामुमो नेता अखिलेश महतो ऊर्फ राजू महतो से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा। हाइवा ऑनरों को आश्वस्त करते हुए झामुमो नेता ने कहा कि बेरमो कोयलांचल में ओवरलोड छाई ट्रांसपोर्टिंग किसी भी हाल में चलने नहीं दी जायेगी। साथ ही बाहर के प्रदेशों से गाड़ियां मंगा कर छाई ट्रांसपोर्टिंग नहीं करने दी जायेगी। प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय गाड़ियों को ही छाई ट्रांसपोर्टिंग में लगाना होगा। कहा कि डीवीसी प्रबंधन मनमानी पर उतर आई है। छाई ट्रांसपोर्टिंग रोड के माध्यम से कर रही है ओर कोयला रेलवे रैक के माध्यम से मंगा रही है जिससे स्थानीय गाड़ियों को काम नहीं मिल पा रहा है। यह दोरंगी नीति नहीं चलने दी ...