बोकारो, अक्टूबर 4 -- बेरमो, हिटी। बेरमो कोयलांचल व विद्युत नगरी सहित फुसरो शहर और गोमिया, नावाडीह व पेटरवार के ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाएं विजयादशमी के बाद शुक्रवार को विसर्जन जुलूस के साथ देर शाम तक दामोदर नदी सहित अन्य जलाशयों में विसर्जित कर दी गई। इसके साथ ही दस दिवसीय शारदीय नवरात्र-दुर्गा पूजा शांति पूर्ण ढंग से आस्थोल्लास संपन्न हो गया। विसर्जन के पूर्व बंग परंपरानुसार विवाहित महिलाओं ने माता रानी को सिंदूर अर्पित कर उसी सिंदूर से अपनी मांग भर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगते हुए अगले साल फिर आने की मां से प्रार्थना की‌ और नम आंखों से मां को विदाई दी गई। सिंदूर खेला के इस भावुक रस्म के संबंध में मान्यता है कि मां दुर्गा नवरात्रि में मायके आती हैं और अपने भक्तों के बीच आशीर्वाद और खुश...