बोकारो, फरवरी 24 -- फुसरो। फुसरो के अमलो हॉल रोड में रविवार को बेरमो की हो समाज की ओर से मिलन सह वनभोज समारोह का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष श्याम मुंडा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी संबंध मजबूत होते हैं। कहा कि हर साल यह मनाया जाता है। समाज के सारे लोग जुटते हैं। शोषित मुक्ति वाहिनी के सुप्रीमो सुबोध सिंह पवार ने कहा कि कोई भी समाज तब ही आगे बढ़ता है, जब आपस में एकता बनी रहती है। बेरमो में हो समाज इस ओर सदैव मिसाल देता रहा है। गोपी गोप, कंडे मुंडा, धनंजय रवानी, अरुण सिंह, शक्ति सिंह, मुन्ना सिंह, मदन गोप, रोहित मुंडा, राजेश मुंडा, सन्नी गोप, रवि मुंडा, गीता देवी, शांति देवी, सोमवारी देवी, प्रिय कुमारी, हेमंती कुमारी, रिया कुमारी व करुणा कुमारी के साथ साथ समाज के काफी लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...