बोकारो, मार्च 8 -- बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। क्षेत्र के फागुन का मदमस्त महीना सेमल, पलाश और आम्र मंजरियों से झूम रहे हैं। इनके वृक्ष फूलों से लदे हुए हैं और इन पर भंवरे डोल रहे हैं। सेमल, पलाश के फूल पर तो जैसे बहार आई हुई है। इन दिनों पेड़ों ने पत्तियों का परित्याग कर दिया है। सुंदर मनभावन सुर्ख लाल पुष्प के श्रृंगार से पेड़ों की सुंदरता देखते ही बन रही है। बेरमो के जंगलों में प्रकृति पर फाग का रंग चढ़ चुका है। जंगलों में पलाश के फूल अंगारों की भांति दमकते दिखाई दे रहे हैं। घने जंगलों के बीच ठूंठे पेड़ों पर खिले पलाश के फूल दूर से ही अपनी तरफ आकर्षित करने लगते हैं। यह बात सच है कि हर मौसम अपनी तरह से धरती पर उतरता है और प्रकृति में अपने ढंग से रंग भरता है। लेकिन, बसंत ऋतु और पलाश के फूल की बात ही कुछ और है। सच कहा जाए तो यही प्रकृति का सर...