बोकारो, जुलाई 26 -- बेरमो/गोमिया। बेरमो के विभिन्न डीएवी स्कूलों में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हो गई। डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में डीएवी नेशनल गेम्स में दो दिनों प्रतियोगिता में तीन सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। डीएवी कथारा, ढोरी, दुग्दा, भंडारीदह, स्वांग, चैनपुर, तेनुघाट, ललपनिया, आरा कुज्जू व घाटो की बालक बालिकाओं को योगा और खो खो की तीन स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेना है। 14 वर्ष, 17 वर्ष व 19 वर्ष के बालक वर्ग और बालिका वर्ग की 16 स्पर्धाओं में प्रतियोगी भाग लेंगे। टीटीपीएस के उप महाप्रबंधक अशोक प्रसाद और अधीक्षण अभियंता आशीष कुमार शर्मा ने शुभारंभ किया। उनके साथ मानव संसाधन विकास विभाग के सुखदेव महतो, ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर, पर्सनल ऑफिसर टीटीपीएस ललपनिया शिव मिश्रा भी थे। ललपनिया के प्राचार्य तन...