बोकारो, मार्च 12 -- करगली। बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा प्रक्षेत्र में सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ एवं सीसीएल प्रंबधन के उच्च अधिकारियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर व सुदृढ़ करने के लिए ढोरी महाप्रबंधक के सभागार में द्विपक्षीय बैठक की गई। सीआईएसएफ व सीसीएल द्वारा कोयला चोरी रोकथाम को लेकर नियमित रूप से किये जा रहे छापामारी, क्यूआरटी की नियमित रूप से गश्ती, महिला बल सदस्यों द्वारा किये जाने वाली गश्ती, ड्रोन से प्रक्षेत्र की निगरानी, इकाई के आसूचना अनुभाग से प्राप्त इनपुट तथा चेक पोस्ट व कांटा घर पर तैनात बल सदस्यों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। सीआईएसएफ द्वारा नियमित रूप से किये गये छापामारी के दौरान जब्त किये गये कोयला व स्थानीय पुलिस को सुपूर्द किये गये मोटर साइकिल पर चर...