बोकारो, सितम्बर 27 -- बेरमो/फुसरो, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा पर बोनस की रकम 1.03 लाख शुक्रवार को बेरमो के कोयला कर्मचारियों के खाते में आ गई। बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल के तीन प्रक्षेत्र ढोरी, बीएंडके व कथारा तथा बीसीसीएल बरोरा प्रक्षेत्र अंतर्गत दामोदा व दुग्दा मिलाकर दस हजार के आसपास कर्मचारी हैं। इस हिसाब से करीब एक अरब रुपये आया। इसके साथ ही दुर्गा पूजा को लेकर बेरमो का बाजार झूमना शुरू हो गया। भले ही दोपहर के बाद मौसम खराब हो गया परंतु पूजा को लेकर खरीददारी करने की उत्सुकता घरों से बाहर निकलने को मजबूर कर गई। कपड़ा-जूता की दुकानों पर शाम से ग्राहक उमड़ने लगे। वहीं दुकानदारों की ओर से इसे लेकर पहले से ही तैयारी कर ली गई थी। इधर, सीसीएल ढोरी जीएम ऑफिस सभागार में बैठक के दौरान आरसीएमयू के ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा...