बोकारो, जुलाई 26 -- बेरमो। बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में आत्मा के उप परियोजना निदेशक बबलू सिंह के द्वारा किसानों के बीच एनएफएसएम योजना अंतर्गत हाइब्रिड धान एसएवीए -7301 बीज का वितरण किया गया। आत्मा के उप परियोजना निदेशक ने कहा कि किसानों को शत प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण किया जा रहा है। किसानों को यह धान श्री विधि से लगाना है। श्री विधि में 8 से 10 दिन का बीचड़ा 10 से 12 इंची की दूरी पर लगाया जाता है। एक एकड़ खेत के लिए मात्र 2 किलो बीज की आवश्यकता होती है। बीज को खेत में डालने से पहले बीज उपचार करना जरूरी है। श्री विधि से खेती करने पर पैदावार में डेढ़ गुना से दो गुना की वृद्धि होती है। कम पानी कम खर्चे में श्री विधि बहुत अच्छी तकनीकी है। कृषि तकनीकी प्रबंधक एस महतो, एग्री क्लिनिक सेंटर के प्रखंड समन्वयक स...