बोकारो, मई 3 -- बेरमो, हिटी। बेरमो में 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस यहां के विभिन्न औद्योगिक प्रतिठानों व श्रमिक संगठनों के कार्यालय में मनाया गया। जहां एक ओर प्रबंधनक की ओर से मजदूरों को सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर श्रमिक नेताओं ने मजदूरों की सुविधा बढ़ाने की मांग बुलंद की। सीसीएल, बीसीसीएल, डीवीसी, टीटीपीएस, एसआरयू व अन्य औद्योगिक इकाइयों में मजदूर दिवस मनाया गया। बेरमो : एटक कार्यालय जारंगडीह में झारखंड एटक के कार्यकारी अध्यक्ष सह जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो ने कवि सुदर्शन चक्र की मई दिवस पर कविता के इस छंद के साथ शुरूवात की कि बेईमान की इस दुनियां में एक दिवस ईमान का, एक मई त्योहार सुष्टि के मेहनतकश इंसान का। कहा कि आज मजदूर वर्ग और मेहनतकशों को पूंजी का आधुनिक गुलाम बनाने हेतु निरंकुश हमला जारी है। चन्द्र शेखर झा एवं सुजीत...