बोकारो, नवम्बर 6 -- बेरमो, प्रतिनिधि। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 557वीं जयंती पर प्रकाश पर्व मंगलवार को बोकारो थर्मल स्थित गुरुद्वारा में बेरमो के सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के अंतर्गत आनेवाले आठों गुरुद्वारों के संगत द्वारा मनाया गया। बोकारो थर्मल सहित कथारा, गोमिया, जारंगडीह, जरीडीह बाजार, सुभाष नगर व करगली सहित काफी श्रद्धालु शामिल हुए। गुरुद्वारा में सरदार परमजीत सिंह द्वारा विशेष धार्मिक दीवान सजाया गया। साथ ही अखंड पाठ का समापन किया गया। आंध्र प्रदेश से आए रागी जत्था एवं उनकी टीम के सदस्यों ने अपनी मधुर और ओजपूर्ण प्रस्तुति से संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। जत्था के मुख्य प्रचारक जगदीश राज सिंह और उनकी टीम के सदस्य सतपाल सिंह, उदिता किरण और लावण्या ने शबद कीर्तन व भजन' प्रस्तुत किए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रवचन के...