बोकारो, जून 1 -- बेरमो। जैक इंटर कॉमर्स एवं साइंस का परिणाम शनिवार को निकल गया। इन दोनों संकाय में जिला टॉप टेन में बेरमो से बेटियों का दबदबा रहा। जहां कॉमर्स में बेरमो प्रखंड के जरीडीह बाजार की स्वेता कुमारी ने 445 अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव पाया वहीं साइंस में चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो निवासी शुभम कुमार ने 461 अंक लाकर जिले में चौथा स्थान पाया। जहां राम बिलास टेन प्लस टू उच्च विद्यालय बेरमो की छात्रा स्वेता कुमारी जिला टॉपर बनीं वहीं देवी महतो मेमोरियल इंटर महाविद्यालय नावाडीह की छात्रा रानी कुमारी ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान व स्नेहा कुमारी ने पांचवां स्थान तथा राम बिलास टेन प्लस टू उच्च विद्यालय बेरमो की ही छात्रा श्रुति कुमारी केशरी ने आठवां स्थान व छात्र विष्णु अग्रवाल ने दसवां स्थान पाया। जहां देवी महतो मेमोरियल इंटर महाविद्य...