बोकारो, अगस्त 1 -- बेरमो ओपन रेपीड शतरंज प्रतियोगिता में रांची के कमल बने विजेता जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। कुरपनिया में गुरुवार को बोकारो जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आरडी शतरंज संघ द्वारा चौथा बेरमो ओपन एक दिवसीय रेपीड शतरंज प्रतियोगिता आयोजित किया गया। उद्घाटन बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, जिप सदस्य ओम प्रकाश सिंह, सीसीएल बोकारो कोलियरी पीओ एनके सिंह, कार्मिक प्रबंधक एसडी रत्नाकर, एकेकेओसीपी के मैनेजर सुमेधानंदन, गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, श्रमिक प्रतिनिधि सुबोध सिंह पवार, विजय कुमार भोई, विकास कुमार सिंह, पूर्व डीएसपी एवं झारखंड शतरंज संघ के अध्यक्ष विजय कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। बीडीओ कहा कि कोई भी खेल हमें अनुशासन सिखाता है और शतरंज एक ऐसा खेल है जो एकाग्रचित और धर्य के साथ खेला जाता है। यहां कई जिले क...