बोकारो, अप्रैल 9 -- करगली (बेरमो)। जाके राखे साइंया मार सके न‌ कोय...वाली कहावत मंगलवार को बेरमो में चरितार्थ साबित देखी गई। बेरमो मे एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही हुआ। व्यक्ति के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, बावजूद वह बाल-बाल‌ बच गया।दरअसल हुआ यूं कि गोमो-बरकाकाना रेलखंड में फुसरो-अमलो रेलवे स्टेशन के बीच रात में एक व्यक्ति अचानक से पटरी पर गिर गया और उसके ऊपर से एक ट्रेन गुजर गई।लेकिन ट्रेन के गुजरने के बाद भी वह व्यक्ति बाल-बाल बच गया। हालांकि पटरी पर गिरने से व्यक्ति का हाथ गंभीर रूप से जरूर घायल हो गया। स्थानीय व्यक्तियों ने उस घायल‌व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। व्यक्ति की पहचान नहीं की जा सकी थी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...