संभल, मार्च 1 -- तहसील के ग्राम बेरनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर वर्षो से श्रदालुओं की आस्था का केंद्र है । यहाँ हर वर्ष महाशिवरात्रि व सावन माह के प्रत्येक सोमवार को मेला लगता है और जलाभिषेक किया जाता है। इस मंदिर पर स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा दूर दराज व अन्य जनपदों के लाखों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन व जलाभिषेक करने आते हैं। बेरनी का शिव मंदिर ऐतिहासिक व प्राचीन है।बर्ष 2009 में गांव में स्थित टीले की खुदाई करते समय चतुर्भुज भगवान विष्णु की खण्डित प्रतिमा मिलने से बेरनी गांव अचानक चर्चा में आया था। दूर-दूर से लोग इस मूर्ति को देखने पहुंचे। करीब डेढ़ वर्ष तक यह मूर्ति मंदिर में ही रखी रही और श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। शहर चन्दौसी के जागरूक नागरिकों और व्यापारियों ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से पत्र व्यवहार किया था । इसके बाद मार्च 2011 ...