एटा, दिसम्बर 28 -- एटा, विद्युत उपखण्ड अधिकारी अजीत उपाध्याय ने बताया कि 29 दिसम्बर को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बेरनी, इसौदा पर दोपहर 12 बजे से 05 बजे तक 2023-24 बिजनेस प्लान के तहत जलेसर नगर स्थित आगरा अडडा पर 33 केवी लाइन का तार बदलने का कार्य करने के लिए शटडाउन लिया जायेगा। जिससे 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बेरनी, इसौदा से पोषित क्षेत्रो में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है उपरोक्त अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था करने का कष्ट करे।कार्य कराया जाना अति आवश्यक है। ताकि भविष्य में सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति प्रदान की जा सके। इस दौरान बेरनी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता जितेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...