टिहरी, जुलाई 8 -- थौलधार ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेरगणी में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से अनुभवी युद्धवीर रावत को निर्विरोध ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके खिलाफ गांव के किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया। इसके साथ ही गांव में सभी वार्ड सभासद भी निर्विरोध चुने गए। जिससे ग्राम पंचायत का कोरम पूरा हो गया है। निर्विरोध ग्राम प्रधान बनने वाले रावत ने कहा कि गांव का सर्वांगीण विकास, स्वरोजगार के साधन बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा अनीता रावत, रेखा रावत, विनीता देवी, मीरा देवी,कविता देवी, रघुवीर सिंह और सीमा देवी को निर्विरोध वार्ड सभासद बनाया गया। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम सभा छाम ने एकता व परिपक्वता का परिचय देते हुए देवांश रतूड़ी को निर्विरोध प्रधान बनाने पर सहमति जताई है। ग्रामीणों के इस निर्णय पर देवांश ...