गुड़गांव, जुलाई 25 -- सोहना, संवाददाता। सोहना के वार्ड-2 में स्थित गांव बेरका में कुछ दबंग लोगों ने एक महत्वपूर्ण सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे गांव के सौ से अधिक लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। इस अवैध कब्जे के कारण न केवल पैदल आवाजाही मुश्किल हो गई है, बल्कि वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह बाधित हो गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। स्थानीय निवासी गौरव ने बताया कि यह सार्वजनिक सरकारी रास्ता महाराज सिंह के घर से होकर सुखबीर के घर के पास से होते हुए गांव बेरका की मौजूदा चौपाल तक जाता है। यह रास्ता वर्ष 1993-94 के सरकारी रिकॉर्ड में भी दर्ज है और ग्राम पंचायत द्वारा कई बार सरकारी फंड से इसे पक्का करवाया गया था। गौरव के अनुसार, इस रास्ते को सरकारी स्वीकृ...