गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखनाथ ओवरब्रिज में करीब 700 टन के लोहे के गर्डर को मंगलवार को चारों बियरिंग पर सेट कर दिया गया। हाईड्रा और भारी मशीनों के सहयोग सेतु निगम के इंजीनियरों ने पूरे दिन यह कार्य किया। अब जैक उठाकर बारी बारी से लकड़ी के गुटखे हटाए जाएंगे और फिर जैक से गर्डर नीचे उतारा जाएगा। अधिकारियों के अनुसार बुधवार को इस कार्य को पूरा होने की संभावना है। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से लगातार तीन दिन 2.30 घंटे का ब्लॉक मिला तो गर्डर को बियरिंग पर उतारने की व्यवस्था बनाई गई। गोरखनाथ ओवरब्रिज में रेलवे लाइन के ऊपर डी आकार का लोहे का बो स्टिंग गर्डर को बियरिंग पर उतारने के बाद कंक्रीट का कार्य करके ब्रिज को जोड़ दिया जाएगा। इसमें सरिया पहले ही बांध दिया गया है। इस कारण 7 से 10 दिसंबर के बीच गोरखनाथ ओवरब्रिज के कार्य को...