फतेहपुर, मई 21 -- फतेहपुर। बेमौसम उन्नत किस्म की सब्जियों की पौध से किसान दोगुना लाभ कमा सकते है। विभाग ने गांवों में चौपाल आयोजित करके लाभकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया। साथ ही हाईटेक नर्सरी से उन्नत बीज प्राप्त करने की भी जानकारी प्रदान की। जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश पाठक ने बताया कि थरियाव में कृषि विज्ञान केन्द्र का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जून माह से पौध उत्पादन का कार्य शुरु हो जाएगा। जिसके संचालन से हथगाम, धाता, विजयीपुर, ऐरायां, असोथर के सब्जी उत्पादक किसान लाभांवित होंगे। किसान बेमौसम उन्नत किस्म की सब्जी पौध तैयार कराकर फसल में अत्यधिक लाभ कमा सकते है। आधुनिक तकनीकी से तैयार सब्जी की पौध से किसानों का दोगुना मुनाफा होगा। उन्होने हाईटेक नर्सरी से पौध तैयार कराने के लिए किसानों को जागरूक किया। बताया कि खरीफ मौसम में हाइब...