सीवान, नवम्बर 1 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बेमौसम बारिश होने से धान के साथ तेलहन और आलू के फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसी तरह दो तीन दिन और बारिश हुई, तो किसानों को धान की फसलों से हाथ धोना पड़ सकता है। प्रखंड क्षेत्र के किसानों का कहना था, कि बारिश होने से पहले रोपे गए धान की फसलों की लंबाई बढ़ने के साथ ही ज्यादातर फसलों में बलिया आ गई थी। जबकि एक तिहाई से ज्यादा धान की फसल तैयार भी हो चुकी है। लेकिन, तूफानी हवा और पानी से फसल खेत में गिर गया है। जबकि झुकने वाली धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जो धान के पौधे खेत में गिर गए, उसमें लगी धान की बालीयों के पानी में सड़ने की संभावना भी प्रबल है। ऐसे में असमय बारिश से किसानों को भारी नुकसान का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। किसानों का यह भी कहना था, कि इस वर्ष धान की फसल बहुत ही अ...