नवादा, अप्रैल 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेमौसम बारिश और तेज आंधी ने दो दिनों पूर्व जिले भर के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह आई इस आपदा ने खासकर गेहूं और मक्का की फसलों को भारी क्षति पहुंचाई। जिले के विभिन्न प्रखंडों से मिली रिपोर्ट के अनुसार 30 फीसदी तक फसलें नष्ट हो गई हैं। इस बीच, कृषि विभाग फसल क्षति से हुए नुकसान का आकलन कराया गया। किसान सलाहकारों ने गांवों में जाकर फसल क्षति का अनुमान लगाया और आंकड़े समर्पित कर दिए। इस साल गेहूं के मूल्य में बढ़ोतरी होने से किसानों के चेहरे खिले हुए थे। बेमौसम बारिश ने उनकी यह खुशी छीन ली। किसान अपने उत्पाद का अच्छा मूल्य पाने की परिस्थिति बनती देख बहुत उत्साहित थे और आगामी योजनाएं बनाने लगे थे लेकिन इस पर तुषारापात हो कर रह गया। किसान परेशान हैं कि जो ...