गिरडीह, फरवरी 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में गुरुवार को मौसम का मिजाज एकाएक बदला। जिसके बाद सिहरन फिर से लौट आई। हालांकि बुधवार मध्य रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा था। इस दौरान हल्की बारिश भी हुई। इसके बाद गुरुवार सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे। इस दौरान थोड़ी देर के लिए धूप निकाली, लेकिन बादल के असर से धूप गायब हो गई। दोपहर बाद छाए बादल के बीच बारिश होने लगी। जिसकी वजह से ठंड फिर से बढ़ गई है। शाम से रुक- रुककर बारिश होने से जनजीवन भी प्रभावित रहा। ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे। बड़े पैमाने पर गिरे आम के मंजर व सहजन के फूल: बेमौसम बारिश और इस दौरान चली तेज हवा से आम के मंजर और सहजन के फूल बड़े पैमाने पर गिर गए। इससे किसानों और बगीचे मालिकों में चिंता देखी गई। उन्होंने बेमौसम बारिश से आम के पैदावर को काफी नुकसान होने का दर्...