चक्रधरपुर, अप्रैल 19 -- चक्रधरपुर। कुछ दिनों से लगातार हो रहे बेमौसम बारिश के कारण चक्रधरपुर रेलवे अस्पाल में सर्दी खांसी बुखार सिर दर्द, उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले दो तीन दिनों से अस्पताल में दर्जनों मरीज पहुंच रहे हैं। सर्दी खांसी और उल्टी और दस्त के शिकार ज्यादा उपस्थिति दर्ज हो रही है। दो दिनों से जहां ओपीडी में मरीजों की भीड़ लग रही है वहीं कुछ गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। 19 अप्रैल को दोपहर तक लगभग 150 से ज्यादा मरीज पहुंच कर अपना स्वास्थ्य जांच कराया। वहीं पुरुष वार्ड में मौजूद 21 बेड में 16 मरीजों का ईलाज चल रहा है। अस्पताल में तीन दिन पहले गर्मी और लू से निपटने की तैयारी चल रही थी। गर्मी के मौसम को देखते हुए अस्पताल में ओआरएस गच्छित रखने सहित अस्पताल के इमरजेंसी सहित पुरुष और महिला वार्ड ...