कोडरमा, मई 4 -- कोडरमा, संवाददाता । बेमौसम बारिश से शनिवार की शाम को मौसम सुहावना हो गया। लोगों ने पड रही भीषण गर्मी से राहत ली है। इस दौरान बादलों की गर्जना के बीच तेज हवाएं चली। आसमान में काले बादल छाए रहे। मौसम खुशनुमा हो गया। जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा। जानकारों की माने तो दो दिन तक कोडरमा का मौसम ऐसे ही खुशनुमा बना रहेगा। छिटपुट बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि खेती के लिहाज से मौसम किसानों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। खास कर आम का पौधे लगाने वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। खलिहान में रबी फसल को बारिश की नमी से नुकसान पहुंच सकता है। बता दें कि मौसम विभाग का बेमौसम बारिश का पूर्वानुमान एक दिन पहले ही सच साबित हुआ। जिले के लोग दिनभर भीषण गर्मी से परेशान रहे। लेकिन दोपहर के बाद आसमान में बादल छा...