अररिया, मई 20 -- शहर में जलजमाव की समस्या बरकरार, आश्रम रोड की स्थिति नारकीय अररिया, निज प्रतिनिधि पिछले कुछ दिनों से मौसम के बदले में मिजाज से जिलेवासी परेशान हैं।कभी बारिश तो कभी तेज धूप के साथ उमस लोगों के लिये आफत बन रही है। इस बीच रुक रुककर हो रही बारिश के बाद शहर के विभिन्न जगहों पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। बे मौसम बारिश से खेत और खलिहानों में रखे मक्का फसल को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा आम और लीची को भी क्षति पहुंची है जबकि दलहन और जूट के फसल को फायदा पहुंचा है। जिले में रुक रुक कर हो रही बारिश दलहन और जूट के फसल को फायदा पहुंचाने के कारण इनके उत्पादक किसानों में खुशी दिख रही है जबकि खेत और खलिहानों में मक्का फसल को नुकसान होने से मक्का उत्पादक किसान चिंतित दिख रहे हैं। जबकि दलहन और जूट के खेती करने वाले ऊंचे खेतिहर किसानों म...