कन्नौज, अक्टूबर 29 -- फोटो 8-मिघौली गांव में धान के खेत में भरा पानी। -कई जगह जलभराव, जनजीवन अस्त-व्यस्त छिबरामऊ, संवाददाता। पिछले दो दिन से हो रही बेमौसम बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। कई जगह खेतों में पानी भर जाने से आलू, धान, सरसों समेत कई फसलों को भारी नुकसान किसानों को उठाना पड़ा है। क्षेत्र में पिछले दो दिन से बेमौसम बारिश हो रहा है। ऐसे में जनजीवन को बारिश ने पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज हवाओं के साथ हुई इस असमय बारिश ने न केवल जगह-जगह जलभराव की समस्या को खड़ा किया है, बल्कि कई गांवों में तो आवागमन भी काफी प्रभावित हुआ है। बारिश के चलते बिजली, पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई है। ग्रामीण इलाकों में तो हालात और भी खराब है। बारिश के चलते लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह बेमौसम बारिश जलवायु...