उरई, अक्टूबर 28 -- उरई। बीते रोज हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की पेशानी पर बल ला दिया है। जनपद में हाल ही में बोई गई मटर, मसूर, चना से देकर विभिन्न प्रकार की फसले तबाह हो गई हैं। इसके अलावा जिन किसानों की खेतों में खरीफ की कटी हुई फसले रखी थी उनमें भी जबरदस्त नुकसान है। ऐसे में किसानों द्वारा नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की जा रही है। प्रशासन भी अब इसी कवायद में जुट गया है। रबी की बुआई का क्रम जारी है। इस बार कृषि विभाग ने तीन लाख 57 हजार हेक्टेयर में बुआई का लक्ष्य निर्धारित किया है। कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक लगभग 40 फीसदी बुआई का काम पूरा हो चुका है लेकिन ऐसे मौसम सोमवार को अचानक हुई तेज बारिश ने हजारों की संख्या में किसानों की फसलें तबाह हो गई। जिन खेतों में दो-तीन दिन पहले ही मटर, मसूर, चना की...