इटावा औरैया, नवम्बर 5 -- ऊसराहार। ताखा तहसील क्षेत्र के नगरिया यादवान गांव में बेमौसम बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। लगातार बरसात के कारण खेतों में पानी भर जाने से करीब पांच सौ बीघा से रकबे में खड़ी धान की फसल जमीन पर गिर पड़ी है। खेतों की नमी और कीचड़ के कारण फसल की कटाई भी संभव नहीं हो पा रही है। अनुमान है कि स्थिति सामान्य होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। इस संबंध में किसान विमलेश, रामनरेश, अतुल, समरजीत, जीतू, सूर्या यादव ने बताया कि इस बार मौसम अनुकूल रहने से शुरुआत में फसल अच्छी तैयार हुई थी, जिससे उन्हें अच्छी पैदावार की उम्मीद थी। एक सप्ताह हुई बरसात ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। गिरी हुई फसल में दाने सड़ने लगे हैं। किसान जितेंद्र सिंह, रामऔतार, और मुकेश यादव ने बताया कि धान की कटाई का समय आने पर हुई बारिश से खेतो...