एटा, अक्टूबर 29 -- एटा, जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हुई बेमौसम बारिश और तीसरे दिन भी बादलों के छाए रहने से किसानों की चिंताएं कई गुना बढ़ गई हैं। इस समय धान फसल की कटाई के अंतिम चरण में है और बड़े पैमाने पर 1718 प्रजाति का धान खेतों में कटा पड़ा है। बीते दो दिन लगातार हुई बारिश ने खेतों में पड़े धान के गट्ठरों को पूरी तरह से गीला कर दिया है। जिससे धान काला पड़ने के साथ उसकी गुणवत्ता पर भी काफी विपरीत असर पड़ा है। इतना ही नहीं धान में नमी की मात्रा बढ़ जाने से किसानों मंडी में उसके रेट अच्छे नहीं मिल पा रहे हैं और किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। भीगे हुए धान को बचाने के लिए किसान अब उसे सुखाने के लिए अनेकों प्रकार की मशक्कत कर रहे हैं। हालांकि तीसरे दिन बुधवार को भी दिनभर बादल छाए रहने से मौसम में नमी की मात्रा काफी बढ़ी रही। जिस...