रामगढ़, अक्टूबर 30 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। बरकाकाना ओपी अंतर्गत हेहल मल्हार टोला निवासी पिंकी मल्हार पति बिरसा मल्हार उम्र 32 वर्ष की बीमारी से बुधवार क़ो मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वे लंबे समय से बीमार थी। बुधवार क़ो अचानक उसकी तबियत ख़राब हो गई। परिजन आनन फानन में ईलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ते में करीब 12 बजे दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि वे सब तबियत बिगड़ गई, तो ईलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए फैक्ट्री प्रबंधक से एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की थी। लेकिन एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया। परिजनों ने कहा कि समय पर एंबुलेंस मिल जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। निधन के बाद परिजन शाम को बारिश के बीच हेहल फैक्ट्री गेट शव लेकर पहुंच गए और गेट जाम कर दिया। इसके बाद मृतक के आश्रित क़ो मुआवजा और उसके चार बच...