फतेहपुर, नवम्बर 5 -- फतेहपुर। बेमौसम बारिश से फतेहपुर सहित पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। खेतों में खड़ी मूंगफली, धान, उड़द, मूंग और तिल जैसी फसलें जलभराव और गिरने से पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं। इससे किसानों की मेहनत और पूंजी दोनों पर भारी संकट आ गया है। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय बुंदेलखंडी ने जिला अधिकारी से मांग की है कि प्रभावित किसानों को शीघ्र आर्थिक सहायता और फसल क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए। कहा कि किसान संकट की घड़ी में सरकार और प्रशासन से त्वरित राहत की उम्मीद कर रहे हैं। खेतों में खड़ी मेहनत की पूरी पूंजी बेमौसम बारिश में डूब गई है। अब प्रशासन को संवेदनशील होकर त्वरित सर्वे और राहत कार्य शुरू करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...