मधुबनी, मार्च 30 -- रहिका, निज संवाददाता। विगत सप्ताह बेमौसम बारिश एवं तेज हवा के झोंके से आम के मंजर व टिकोले को नुकसान पहुंचा है। किसानों को लम्बे अंतराल के बाद वर्षा होने से चेहरे पर मुस्कान आई। लेकिन असमय बारिश से बगीचे के निरीक्षण के बाद मंजरों से झड़ रहे फूल एवं टिकोले के गिरने से अब परेशानी बढ गयी है। खेतों व बगीचों में नमी कम हो गई थी तो उसका भरपाई बारिश ने कर दिया। लेकिन अब किसान शिव शंकर साफी बताया कि बरसात के बाद बागों में मधुआ एवं फफूंद तेजी से आम के मंजर एवं टिकोले को प्रभावित कर रहा है। फफूंद जनित रोग पाउडरी मिल्ड ड्यू एवं कीट का प्रकोप बढ़ गया है। किसान ने बताया कि आम के पेड़ के नीचे खड़े होने पर चिपचिपा पानी की बूंद गिर रहा है। वृक्षों के टहनियों एवं पल्लवों पर लसलसा पदार्थ चिपक कर चमक रहा है। फफूंद के असर में वृद्धि होने से ...