सिमडेगा, अक्टूबर 31 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मोंथा चक्रवात के कारण बेमौसम बारिश का जिले में आंशिक असर हुआ है। जिले में पिछले तीन दिनों से हल्की बारिश हुई ह्रै लेकिन तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहे। बेमौसम बारिश से धान की फसल के अलावे सब्जी की खेती को कही कहीं नुकसान हुआ है। बताया गया कि बेमौसम बारिश के कारण टमाटर, मटर, आलू की खेती थोड़ी प्रभावित हुई है। जिससे किसानों को नुकसान होने की संभावना है। सरकारी आंकडो के अनुसार पिछले तीन दिनो में जिले में मात्र 15.9 एमएम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश बानो प्रखंड में 31.8 एमएम हुई है। वहीं सबसे कम बांसजोर प्रखंड में 5.4 एमएम हुई है। किसानो ने बताया कि बारिश के कारण आलू की खेती में विलंब होगा जिससे नुकसान होगा। वहीं बारिश के कारण टमाटर की फसल भी सड़ने की संभावना है। जिले में लगभग 13 हजार हे...