उरई, अक्टूबर 30 -- उरई। जिले में गुरुवार सुबह से रिमझिम बारिश शुरु हो गई। जो शाम तक होती रही, इससे हर तरफ कीचड़ और दलदल हो गया। इससे लोगों का जनजीवन अस्त वस्त हो गया। वहीं मौसम विभाग की माने तो एक-दो दिन बारिश और होने की संभावना है। बारिश से शहर में दिन भर सन्नाटा छाया रहा। सड़कें खाली नजर आईं तो ज्यादातर दुकानें भी बंद रहीं। दिन भर में 30 मिली मीटर बारिश हुई। जिले के अधिकतर इलाकों में गुरुवार तड़के से रिमझिम बारिश शुरू हो गई और धीरे-धीरे तेज होने लगी इससे लोगों के काम काज प्रभावित हुए। दिन भर हुई बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई। इससे लोग घरों में दुबके रहे। बेमौसम हुई बारिश से लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। वहीं लोगों ने बताया इस बारिश से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है। मौसम विभाग की माने तो अभी एक दो दिन और बारिश होने की संभावना है। ---...