आरा, नवम्बर 28 -- आरा। बेमौसम वर्षा से किसानों की हरी छेमी वाली मटर की फसल बर्बाद हो गई है। किसान कई इलाके में इसे दोबारा लगाए हैं। अभी तक किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का लाभ भी नहीं मिला है। किसानों की ओर से फसल क्षति की मांग की जा रही है। साथ ही जिले के बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर निवासी अधिवक्ता सह पूर्व सरपंच शत्रुघ्न सिंह ने डीएम तनय सुल्तानिया से मिलकर आवेदन दिया भी दिया है। इसमें बड़हरा के बखोरापुर, सबलपुर, हाजीपुर, दुबे छपरा एवं पैगा गांव के किसानों ने मटर का बीज दस हजार क्विंटल एक माह पहले ही बोया था, पर पहली बेमौसम बारिश की वजह से लगभग 100 एकड़ में फसल बर्बाद हो गई। अभी तक कृषि सलाहकार, कोऑर्डिनेटर या किसी पदाधिकारी द्वारा फसल क्षतिपूर्ति का आकलन नहीं किया गया। अधिवक्ता ने कहा कि इसके पहले भी डीएम से मिलकर आवेदन दिया गया, लेकिन अभी ...