महाराजगंज, अप्रैल 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अप्रैल महीने के बेमौसम बारिश से किसानों की गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा। गेहूं की फसल के नुकसान होने पर नौतनवा क्षेत्र के किसान सबसे अधिक परेशान रहे। लेकिन राजस्व विभाग ने फसलों के नुकसान का आंकलन तक नहीं किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा करा चुके जिले के 17 किसानों ने ऑनलाइन पोर्टल पर दावा कर क्षतिपूर्ति दिलवाने की मांग की है। पर किसान मुआवजा के पेंच में उलझ कर रह गये हैं। कुछ दिनों पूर्व तेज हवाओं के बीच झमाझम बारिश होने से नौतनवा क्षेत्र के कई किसानों की गेहूं की फसल गिर कर क्षतिग्रस्त हो गई। बेमौसम बारिश से घुघली क्षेत्र के किसानों का भी कुछ नुकसान हुआ। नौतनवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा सुमाली टोला विश्वनाथपुर के किसान भारती, रामसजीवन, श्याममोहन, सुरेश, रामसजन, नरेश, सुबाष आदि ने बताया क...