अररिया, अप्रैल 11 -- भरगामा। निज संवाददाता बुधवार की रात से प्रखंड क्षेत्र में तेज हवा के साथ बेमौसम की बारिश ने गेहूं , आम व लिची सहित अन्य फसलों की खेती नुकसान पहुंचाया है। रूक रूक कर आंधी व मूसलाधार बारिश के चलते प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ खेतों में तैयारी के लिए रखे गेहूं की फसल के साथ आम जैसे फलों के टिकोले व लीची के छोटे-छोटे फल को काफी क्षति हुई है। जानकारों की मानें तो किसानों को लाखों का नुकसान पहुंचा है। मिली जानकारी के अनुसार तेज आंधी के साथ वर्षा प्रखंड के सभी गांवो में हुई है जिससे वैसे किसान जिन्होंने अपने गेहूं को कटवा कर तैयारी के लिए खेतों में ही छोड़ रखा था। खेतों में ही गेहूं का फसल भींग जाने के चलते तथा खेतों में काफी जल जमाव हो जाने के कारण अब गेहूं की फसल खराब होने की संभावना उत्पन्न हुई है। सैकड़ों एकड़ में ऐसी स्थि...