सिमडेगा, मई 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के आसमानों में पिछले दो दिनों से आसमानों ने डेरा डाल रखा है। गुरूवार की रात बारिश की हल्की छिटें पड़ी थी। जबकि बुधवार की रात भी बादल छाया हुआ था। हल्की बारिश और ठंडी हवा से तापमान में गिरवाट दर्ज की गई। इससे मौसम सुहावना हो गया। बारिश होने की वजह से शुक्रवार को गर्मी से राहत मिली। इधर बेमौसम हो रही बारिश से खेतों में लगी टमाटर की सब्जी को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। किसान अमित बाड़ा ने कहा कि बारिश नहीं होने की वजह से अभी तक तक सब्जी एवं अन्य फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन अगर बारिश होती है तो टमाटर की फसल को नुकसान हो सकता है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...