औरैया, अक्टूबर 29 -- बीते दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। धान की कटाई से ठीक पहले हुई इस बरसात से खेतों में खड़ी पकी फसलें गिर गईं, जबकि कई इलाकों में बाजरे की फसलें भी भारी नुकसान झेल रही हैं। खेतों में पानी भरे रहने से अब गेहूं की बुआई भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। फसलें गिरीं, उपज सड़ने लगी अचानक हुई बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे धान और बाजरे की फसलें गिरकर सड़ने लगी हैं। जिन किसानों ने पहले ही कटाई कर ली थी, उनके खेतों में रखी उपज भीगकर खराब हो गई। वहीं, जिनकी फसलें अभी खेतों में खड़ी थीं, वे अब पूरी तरह पानी में डूब चुकी हैं। किसानों ने बताया कि यह बारिश उनके लिए किसी आपदा से कम नहीं है। ग्राम फक्कडपुर, बहादुरपुर, नरिया का पुरवा, मड़इयन, पतरा, तर्रई समेत आसपास के गांवों में...