मिर्जापुर, अक्टूबर 28 -- हलिया। स्थानीय विकास खंड में सोमवार की शाम अचानक आधी पानी से मौसम ने करवट ली। आसमान में घने बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज़ गर्जना और हवा के साथ हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की धान की फसल जमींदोज हो गई। वहीं, रबी की फसल पिछड़ने लगी है। करीब दो घंटे तक हुई तेज वर्षा से खेतों में पानी भर गया, जिससे तैयार धान की फसल के साथ-साथ हाल ही में बोई गई फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। तेज वर्षा के कारण कई गांवों में खेतों में पानी भर जाने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। अहूगी कला गांव निवासी देवेश कुमार पांडे ने बताया मेरी करीब 15 बीघा में लगी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। फसल की कटाई से पहले ही बारिश ने सब चौपट कर दिया। वहीं, सोनगढ़ा गांव के राजू सिंह ने कहा तीन दिन पहले ही खेत में चना और सरसों की बुवाई की थी, लेकि...