सीतामढ़ी, मार्च 24 -- सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। बेमौसम बारिश से रबी फसल को नुकसान होने की आशंका है। शनिवार को अचानक मौसम के करवट बदला और रात में हवा के साथ कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई। जिससे रबी फसल को नुकसान होने की संभावना बन गई है। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रबी फसल की खेती की गई है। इन खेतों में गेंहू और सरसों की फसल पक कर तैयार है। कहीं-कहीं किसानों ने इसकी कटनी भी शुरू कर दी है। लेकिन अधिकांश किसानों की फसल खेतों में लगी हुई है। पकी हुई फसल पर बारिश और तेज हवा के झोंके अभी मामूली रूप से नुकसान पंहुचाया है। किसान किशन सिंह, सुधीर प्रसाद, दशरथ पासवान, सुजीत सिंह, शंभू भगत ने बताया कि तेज हवा और बारिश की बूंदों से रबी के दाने झड़ गए है। कहीं कहीं तेज बारिश से इन गेंहू और सरसों के पौधे झुक गए है। वहीं पकी फसल भींगने के कारण उसमें दाग आने ...