सहरसा, नवम्बर 1 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। बेमौसम बारिश से नगर निगम के कई वार्डों के मोहल्लों का हाल बेहाल बना हुआ है। नगर निगम के कई मोहल्लों में जलजमाव से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। स्थिति यह है कि अगर नगर निगम द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था नही होने से लोगों को कीचड़ पानी में आवाजाही करना पड़ा। खासकर नया बाजार, गंगजला, बटराहा सहित विभिन्न वार्डों में स्थिति विकट बनी हुई है। लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। जिले में गुरूवार की रात से बारिश शुरू हुई और शुक्रवार के दिन भर रूक रूक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार की रात से शुक्रवार के दिन भर लगभग 70 मिली मीटर से अधिक बारिश हो चुकी। हालांकि बारिश की संभावना अभी भी बनी हुई है। वैसे विगत बुधवार से ही रिमझिम बारिश हो रही है। लेकिन गुरूवार की रात जमकर बारिश...