नई दिल्ली, मार्च 1 -- देश के अलग-अलग हिस्सों में बेमौसम बारिश की वजह से एक बार फिर ठंड लौट आई है। कई जगहों पर जनवरी वाली ठंड का अहसास हो रहा है। वहीं बारिश और ओलावृष्टि की वजह से फसलों को नुकसान हुआ है। जम्मू-कश्मीर में बारिश खी वजह से कम से कम 5 लोगों की जान चली गई। वहीं जम्मू-श्रीनगर हाइवे को भूस्खलन की वजह से बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कई जगहों पर हाइवे पर बड़े-बड़े पत्थर गिर गए हैं। उधमपुर जिले में शुक्रवार को सड़क पर एक बड़े पत्थर के गिरने की वजह से 50 साल की शनो देवी और उनके बेट रघु (25) साल की मौत हो गई। वहीं कठुआ के राजबाग इलाके में उझ नदी में फंसे 11 मजदूरों को निकाला गया। अचानक आई बाढ़ की वजह से मजदूर नदी में फंस गए थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने निकी तवी नदी से एक ट्रक ड्राइवर को निकाला।कई इलाकों में जमकर बर्फबारी ...