हमीरपुर, अक्टूबर 25 -- हमीरपुर, संवाददाता। इस साल अत्यधिक और बेमौसम बीच-बीच में हुई बारिश ने हरी फसलों के भाव ऊपर कर दिए हैं। आमतौर पर अक्टूबर माह में हरी सब्जियों के भाव जमीन में आ जाते हैं, मगर इस साल हरी सब्जियों के भाव आसमान को छू रहे हैं। आलू, टमाटर, और प्याज के भाव तो अभी कंट्रोल में है, लेकिन पालक, मैथी, हरी मटर जैसी सब्जियों के भाव तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं, जिसका असर लोगों के बजट पर पड़ रहा है। करीब छह माह तक शहर में यमुना-बेतवा की नदियों में लगने वाली बारी से हरी सब्जियों की डिमांड पूरी होती रहती है। बारिश के दिनों में कानपुर नगर के घाटमपुर इलाके से बड़े पैमाने पर हरी सब्जियों का आना होता है। इसके अलावा मप्र के सीमावर्ती जनपदों से टमाटर सहित दूसरी सब्जियों की आवक होती रहती है। इस साल बारिश ने हरी सब्जियों की फसल को भी नुकसान पहुंचाया...