एटा, अक्टूबर 27 -- सोमवार का दिन शहर और आसपास के क्षेत्रों के लिए राहत की बजाय आफत बनकर आया। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। इससे दिनभर मौसम में नमी बनी रही। दोपहर होने तक बादलों ने बरसना शुरू कर दिया और बेमौसम बारिश का सिलसिला शाम तक जारी रहा। सोमवार को हुई बेमौसम बारिश का सबसे गहरा असर किसानों की बिल्कुल तैयार हो चुकी धान की फसल पर पड़ा। कटाई के बाद से खेतों में थ्रेसिंग के लिए पड़े और थ्रेसिंग होने के बाद खुले पड़े धान बारिश के कारण भींग गए। इससे धान की गुणवत्ता प्रभावित होगी और मंडी में इसका उचित मूल्य मिलना मुश्किल हो जाएगा। पहले से ही लागत की मार झेल रहे किसानों को अब मौसम की इस अप्रत्याशित चोट से बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा गल्ला मंडी में भी बारिश ने कहर बरपाया। बड़ी मात्रा में किसानों और व्यापारियों का ...