हाजीपुर, अक्टूबर 31 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि गुरुवार की शाम से लगातार हो रही बारिश ने जिले के किसानों को रुला दिया है। खरीफ की मुख्य फसल धान, सब्जी के फसलों प्रभावित हो गया है। खेतों में तैयार धान की फसल का कटनी कर सूखने के लिए पसार कर रखा फसल को पानी में डूबा है। खेतो तैयार धान की फसल हवा के साथ बारिश होने से फसल गिर गई है, जिससे धान दाने का नुकसान हो सकता है। किसानों ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा गंगास्नान के बाद यहां धान फसल की कटनी शुरू हो जाता है, लेकिन बारिश के कारण खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे फसल का कटनी में विलंब हो सकता है। रजौली के गोभी उत्पादक किसान राजीव कुमार का कहना है कि लगातार बारिश होने से खेतों में लगा गोभी का फसल को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि तंबाकू फसल के साथ लहसून समेत अन्य मिश्रित खेती को भी नुकसान हुआ ...