कन्नौज, अक्टूबर 30 -- कन्नौज, छिबरामऊ, संवाददाता। जिले में पिछले कई दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों के सामने गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। पूरे दिन धीमी गति से बरसते पानी ने खेतों को तालाब में तब्दील कर दिया, जिससे कटी पड़ी धान की फसल सड़ने को आ गई। किसान चिंतित हैं, कि मेहनत की कमाई अब पानी में बह जाएगी। बारिश का सबसे ज्यादा असर धान और आलू की फसल पर पड़ा है। खेतों में पानी भर जाने से धान की बालियां सड़ने लगी हैं, जबकि आलू की बुवाई की तैयारी पूरी होने के बावजूद बीज पानी में डूबकर सड़ने की आशंका बढ़ गई है। एक किसान रामस्वरूप ने बताया कि साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया। धान कटाई के बाद सूखने को पड़ी थी, अब सब बर्बाद हो जाएगी। आलू के बीज भी खराब हो रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में हालात और बदतर हैं। गांव की कच्ची गलियां कीचड़ से भर गई हैं, ...