रामगढ़, अक्टूबर 31 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। बीते 3 दिनों से समूचे राज्य में बारिश हो रही है। इस तूफान का असर रामगढ़ जिले में भी है। पूरे जिले में पिछले 72 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस दौरान शुक्रवार शाम तक पूरे जिले में करीब 56.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। जिले में हुई लगातार बारिश के कारण धान के फसल, लत्तेदार सब्जी के अलावे अन्य फसल जैसे सरसो टमाटर, आलू जैसे सब्जियों को काफी नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। हालांकि अबतक के हुई बारिश से फसल के नुकसान का आंकड़ा अबतक जिले को प्राप्त नहीं हुआ है। फिर भी 50 प्रतिशत धान के फसल का नुकसान होना तय है। वहीं जिले के अलग-अलग प्रखंड के क्षेत्रों में करीब 260 हेक्टेयर में लगे करीब 1085 किसानों की सब्जियों का फसल अब झुलसने लगा है और उसमें अन्य रोग लगाना शुरू हो गया है। जिले के रामगढ़ प्रखंड...